एयरटेल का धांसू ऑफर, मुफ्त में पाएं 5जीबी इंटरनेट, जानिए कैसे


नई दिल्ली। हाल ही में रिलायंस जियो ने 4जी सेवा शुरू करके इंटरनेट डेटा देने के मामले में कंपनियों के बीच होड़ पैदा कर दी है। कोई 249 रुपए में 300 जीबी डेटा दे रहा है तो कोई 1299 में सबकुछ मुफ्त देने को तैयार है।

इसी रेस में एयरटेल का भी एक खास ऑफर है, जिसके जरिए आप 5 जीबी इंटरनेट डेटा मुफ्त में पा सकते हैं।
इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह 2जी, 3जी और 4जी तीनों तरह के नेटवर्क पर मिलेगा। एयरटेल ने इस ऑफर को 'माय जैकपॉट' नाम दिया है। तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा एयरटेल का 5जीबी इंटरनेट डेटा बिल्कुल मुफ्त।
Source: hindi.oneindia.com
एयरटेल ऐप करना होगा इंस्टॉल
इस ऑफर को पाने के लिए आपको एयरटेल का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सबसे पहले airtel.in/free यहां क्लिक करना होगा।

यहां पर सबसे पहले आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, ताकि आपका फोन वेरिफाई किया जा सके। जैसे ही आप 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करेंगे आपको आप एक वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आपके सामने होंगे कुछ टास्क
माय एयरटेल ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आपके सामने स्क्रीन पर इस एयरटेल ऑफर की जानकारी दिखेगी। मायएयरटेल ऐप में माय जैकपॉट पर क्लिक करके आप इस ऑफर को पा सकते हैं।

इसमें कई अन्य ऐप टास्क दिखेंगे। हर ऐप टाक्स के साथ इंटरनेट डेटा का खास ऑफर दिया गया है, जो जैकपॉट पेज पर ही उपलब्ध होगा। जैसे-जैसे आप ये टास्क पूरे करते जाएंगे आपको इंटरनेट डेटा मिलता जाएगा।
5 जीबी तक मिलेगी फ्री इंटरनेट डेटा
ऐप में जो टास्क दिए गए हैं उनमें रिचार्ज करने पर, गाने सुनने पर, पैसे लोड करने पर, मूवी देखने पर जैसे टास्क दिए हैं। जैसे-जैसे आप टास्क पूरे करते जाते हैं, आपको फ्री इंटरनेट डेटा मिलता जाता है।

इस तरह हर टास्ट को पूरा करके आपको 5.1 जीबी तक फ्री डेटा मिल सकता है। हालांकि, हर टास्क में कुछ न कुछ शर्त है, जिसे पूरा करना होगा।
टास्क के अलावा भी हैं कुछ शर्तें
एयरटेल का यह ऑफर सिर्फ रात के लिए है। यानी आप माय जैकपॉट ऑफर के तहत सिर्फ रात को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट पा सकते हैं।

अगर आप इस समय के अलावा किसी और समय के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो वो आपके डेटा पैक से कटेगा। डेटा पैक न होने की स्थिति में आपके अकाउंट से उसके पैसे कटेंगे।

Post a Comment

0 Comments