एप्पल ने भारत में अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स के दाम 22 हजार रुपए तक घटा दिए हैं। इसे एप्पल का अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट माना जा रहा है। 82,000 रुपए कीमत वाला एप्पल आईफोन 6एस (128 जीबी) अब 22 हजार रुपए कम यानी 60 हजार रुपए में मिलेगा।
आईफोन 6एस , आईफोन 6एस प्लस (128 जीबी) अब 70 हजार रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमतों में भी 22 हजार रुपए की कटौती कर की गई है। इसी साल लॉन्च हुए एप्पल के चार इंची स्मार्टफोन आईफोन एसई की कीमतों में भी कमी की गई है। 49 हजार रुपए में बिक रहा आईफोन एसई का 64 जीबी वर्जन अब 44 हजार रुपए में मिलेगा।
एप्पल के स्मार्टफोन की कीमतों में कमी ऐसे समय में हुई है जब कंपी ने अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किया है।
एप्पल के नए लॉन्च आईफोन भारत में 7 अक्टूबर से मिलेंगे।
आईफोन 6एस , आईफोन 6एस प्लस (128 जीबी) अब 70 हजार रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमतों में भी 22 हजार रुपए की कटौती कर की गई है। इसी साल लॉन्च हुए एप्पल के चार इंची स्मार्टफोन आईफोन एसई की कीमतों में भी कमी की गई है। 49 हजार रुपए में बिक रहा आईफोन एसई का 64 जीबी वर्जन अब 44 हजार रुपए में मिलेगा।
एप्पल के स्मार्टफोन की कीमतों में कमी ऐसे समय में हुई है जब कंपी ने अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च किया है।
एप्पल के नए लॉन्च आईफोन भारत में 7 अक्टूबर से मिलेंगे।
0 Comments