नई दिल्ली। सांप एक ऐसा जानवर है, जो अगर सामने आ जाए तो हर इंसान डर जाता है। जरा सोचिए, अगर सांप आपकी गाड़ी में हो और चलती गाड़ी में आपको ये पता चले तो आपको कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के एक हाईवे पर, जहां गाड़ी के इंजन में एक सांप था और इसका पता चलती गाड़ी में चला।
ऑस्ट्रेलिया में मैके के नजदीक क्वीन्सलैंड में एक व्यक्ति अपनी कार से जा रहा था, तभी उसके बगल से गुजरती कार के ड्राइवर ने बताया कि उनकी गाड़ी से एक चूहा गिरा है। यह सुनते ही वह शख्स समझ गया कि यह वही चूहा होगा, जो पिछले कुछ दिनों से इंजन में इधर-उधर घूम रहा था। खैर, उसने इसके बाद गाड़ी की खिड़की का शीशा बंद कर लिया।
दहशत में है यूपी का ये गांव, नागिन ले रही है अपना बदला!
थोड़ी ही देर बाद उन्हें गाड़ी के बोनट पर एक हरे रंग के रिबन जैसा कुछ दिखा। ध्यान से देखने पर पता चला कि वह कोई रिबन नहीं था, बल्कि एक हरे रंग का सांप था, जो चूहा खाने के मकसद से गाड़ी के इंजन में जा घुसा था। उस शख्स के साथ बैठी महिला ने अपने फोन से उस सांप की पूरी वीडियो बनाई।
शख्स ने गाड़ी रोकी नहीं, बल्कि मजे से गाड़ी चलाता रहा और हंसता रहा। इसी बीच वे लोग यह भी सोच रहे थे कि आखिर इससे छुटकारा कैसे पाया जाए। बाद में किसी तरह से उन लोगों को उस सांप से मुक्ति मिली। उस शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दिया जो अब इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है।
Source: hindi.oneindia.com
0 Comments