बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को मिल सकती है भारत की नागरिकता

बलूच नेता, ब्रह्मदाग बुगती
बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को जल्द ही भारत में शरण मिल सकती है. इस मामले में बलूच नेता की बातचीत भारतीय अधिकारियो से हो चुकी है, इसके लिए जल्द ही जेनेवा में भारतीय दूतावास में शरण लेने की लिए वो आवेदन करेंगे. पाकिस्तान के एक समाचार चैनल जियो न्यूज के हवाले से ये खबर आ रही है.

जेनेवा में एक बैठक बुलाई गई
बलूच रिपब्लिकन पार्टी इसे लेकर जेनेवा में एक मीटिंग बुलाई गयी है.
स्विट्जरलैंड सरकार ने ब्रह्मदाग बुगती को बताया है की उन्हें शरण लेने का मामला प्रोसेस में है, और ये कब तक पूरा होगा कहा नहीं जा सकता. इसी वजह से ब्रह्मदाग बुगती स्विट्जरलैंड से बाहर नहीं जा पा रहे है और दुनिया भर में पाकिस्तन सरकार के अत्याचार के खिलाफ प्रचार नहीं कर पा रहे हैं.
भारत में मिलेगी बुगती को शरण
बलूच नेता ब्रह्मदह बुगती ने इसलिए भारत में शरण लेने को सोची है. बुगती ने दावा किया है कि जिस तरह दलाई लामा भारत में शरण लेकर पूरी दुनिया में चीन के अत्याचार के खिलाफ प्रचार कर रहे है. इसी तरह बुगती का भी यही इरादा है. भारत में शरण लेने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.
अजीजुल्लाह बुगती को भी भारत में मिल सकती है शरण
ब्रह्मदाग बुगती के साथ साथ मोहम्मद बुगती और अजीजुल्लाह बुगती को भी सरकार भारत में शरण देने की अनुमति दे सकती हैं. 15000 बलूच अफगानिस्तान में शरण लेने की कोशिश में हैं, और 2000बलूच दुनिया के बाकि देशों में शरण लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं. 16 सदस्यीय बलूच रिपब्लिकन पार्टी ने 18 -19 सितंबर को जेनेवा में मीटिंग बुलाई है. जिसमें ब्रह्मदाग बुगती के भारत में शरण लेने के निर्णय पर मुहर लगेगी. 2006 में अपने दादा की हत्या के बाद ब्रह्मदह बुगती डेरा बुगती से अफगानिस्तान में शरण लिया था फिर वहां से जुलाई 2010 में स्विट्जरलैंड गए थे.

Post a Comment

0 Comments