ढाका: बकरीद के दिन हुई बारिश, खून से लाल हो गईं सड़कें


ढाका। जहां एक ओर कल दुनियाभर में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं बांग्लादेश के ढाका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि ढाका की सड़कों पर हर तरफ लाल पानी नजर आ रहा है।
दरअसल, ढाका की सड़कों का पानी बकरीद पर की गई पशुओं की कुर्बानी की वजह से लाल हो गया है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चे बटोर रही हैं।
ढाका में मंगलवार को बारिश हुई, जो दिन भर रुक-रुककर होती रही। बारिश अधिक हो जाने की वजह से सड़क किनारे बनी नालियां उफन गईं। बकरीद का पर्व था, इसलिए उन नालियों से पशुओं की कुर्बानी के बाद निकला खून भी बह रहा था, जो बारिश को पानी में मिल गया। यही कारण था कि ढाका के कई इलाकों की सड़कों पर पानी खून सा नजर आने लगा।
ब्राजील: साओ पालो में लगी भीषण आग, 500 घर जलकर खाक
इसकी वजह से नगर निगम की खूब आलोचना भी हुई है। वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों ने दुनिया भर में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यूं तो पूरे शहर में कुर्बानी के लिए 1000 स्थान तय किए गए थे, लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कई जगह पर अपने घर के पास की गलियों में ही कुर्बानी कर दी।
Source: hindi.oneindia.com

Post a Comment

0 Comments