मां-बाप ने फेसबुक पर पोस्‍ट की बेटी की तस्‍वीरें, मुकदमा दर्ज


नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रिया में 18 साल की एक युवती ने कथित रूप से अपने माता-पिता पर उसकी बचपन की फोटो फेसबुक पर साझा करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट अब इस मुकदमें में सुनवाई नवंबर से शुरु करेगी। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके मां-बाप ने उसकी अनुमति के बिना ही सोशल साइट पर उसके बचपन की लगभग 500 तस्‍वीरें शेयर कर दी। इन तस्‍वीरों में कुछ उसकी निजी तस्‍वीरें भी शामिल हैं।

लोकल मीडिया के मुताबिक लड़की ने कई बार अपने मां-बाप को समझाया और उनसे तस्‍वीरें हटाने की अपील की।
उन लोगों ने जब इस बात को गंभीरता से नहीं लिया तब जाकर उसने मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में युवती के मां-बाप का कहना है कि उन्‍होंने बेटी की सारी तस्‍वीरें क्‍लिक की थी इसलिए उन तस्‍वीरों पर उनका अधिकार है।

क्‍या कहना है वकील का
युवती के वकील का कहना है कि कोर्ट में अगर यह साबित हो जाता है कि इन तस्वीरों के चलते उसकी निजी जिंदगी के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है तो उसके मां-बाप यह केस हार जाएंगे। आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रिया में यह पहला मामला है। अगर मां-बाप यह केस हार जाते हैं तो ऐसे कई अन्य अभिभावकों को ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
Source: hindi.oneindia.com

Post a Comment

0 Comments