W मैगजीन के कवर पर प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. अमेरिका की 'W' मैगजीन ने प्रियंका को 'हॉलीवुड रॉयल्स' कैटेगरी में शामिल किया है.
इसके साथ ही प्रियंका हॉलीवुड रॉयल्टी में सिंडी क्रोफोर्ड, क्रिस इवांस, केनी वेस्ट और हेली बेरी के साथ शामिल हो गई हैं. प्रियंका को मैगजीन के एनुअल इश्यू के कवर पर जगह दी गई है. टीवी शो 'क्वांटिको' और हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में एक्टिंग की वजह से प्रियंका का नाम अमेरिका में भी जाना पहचाना हो गया है. अब 'W' मैगजीन में 'द रॉयल्स' में प्रियंका का कवर पर आना यह बताता है कि वो दुनिया के सबसे सेलिब्रेटेड एक्टर्स में शामिल हो चुकी हैं.

दरअसल प्रियंका का 'द रॉयल्स' के लिए दिया स्क्रीन टेस्ट वायरल हो चुका है. इसमें प्रियंका कहती दिख रही हैं कि वो आज जहां हैं उसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब वर्कआउट किया है. यही नहीं प्रियंका अपने अच्छे ड्रेस सेंस के लिए भी खूब तारीफ बटोर रही हैं. हाल ही न्यूयॉर्क फैशन वीक में उनकी मौजूदगी का सबने नोटिस किया. टाइम मैगजीन कवर पर जगह मिलना हो या ऑस्कर में अवार्ड प्रेजेंट करना, प्रियंका की पॉपुलेरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है.


A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on