दादी इंदिरा गांधी के बर्थडे वाले दिन होगी प्रियंका की लॉन्चिंग!


नई दिल्ली। लंबे अरसे से यूपी के कांग्रेसी गलियारों में ये मांग उठ रही है कि प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ.. और शायद ये मांग पर अब पूरी भी हो जाये क्योंकि अमेठी, रायबरेली के बाहर भी कांग्रेसियों ने जो पोस्टर लगाए हैं उसमें प्रियंका गांधी की तस्वीर भी है।

अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में प्रियंका गांधी की लॉन्चिंग उनकी दादी इंदिरा गांधी के जन्मदिन यानी कि 19 नवंबर के दिन हो सकती है। हमेशा प्रियंका गांधी की तुलना उनकी दादी इंदिरा से की जाती है क्योंकि रूप और कद-काठी में वो काफी हद तक इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं, इस बात को कांग्रेस भी बखूबी जानती है इसलिए इंदिरा गांधी के जन्मदिन के दिन प्रियंका की लॉन्चिंग का प्रस्ताव रखा गया है।

लंबे अरसे से यूपी में कांग्रेस सत्ता से बाहर है, उसके पास अपना कोई दमदार चेहरा नहीं है, जिसके भरोसे वो सत्ता में वापसी कर सके।
पार्टी के लिए तुरूप का पत्ता साबित होंंगी?
इस बार के चुनाव में उसने शीला दीक्षित को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है, जिसे लेकर अभी से ही नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे में उसकी पूरी नजर अपने स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंदिरा गांधी की छवि वाली प्रियंका गांधी अपनी पार्टी के लिए तुरूप का पत्ता साबित होती है कि नहीं?
Source: hindi.oneindia.com

Post a Comment

0 Comments