सलमान खान का घर.. यानि की गैलेक्सी अपार्टमेंट, हमेशा से पॉपुलर रहा है। वहां, अपने पूरे खानदान के साथ सलमान खान सालों से रहते आ रहे हैं। कुछ ही समय पहले सलमान खान की भाई अरबाज और सोहेल.. बगल के ही अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान भी घर बदल रहे हैं?
[ सलमान खान की अगली 300 करोड़ी फिल्म.. धमाकेदार तैयारी शुरु! ]
बहरहाल, सलमान खान अकेले नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ शिफ्ट होने वाले हैं।
सलमान ने बांद्रा के लिकिंग रोड में एक फ्लैट खरीदा है- लिटिल स्टार..फिलहाल फ्लैट पर काम चल रहा है। लेकिन जल्द ही पूरा परिवार वहां शिफ्ट हो जाएगा।
खैर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा सलमान खान के पास एक फार्महाउस भी है, जो पनवेल में है। बता दें, पनवेल का यहग फार्महाउस सलमान के लिए काफी स्पेशल हैं। वे यहां अक्सर पार्टियां करते हैं।
यहां देंखे सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की तस्वीरें-
ये है सलमान खान का आलीशान फार्महाउस, जो पनवेल में है। यह सलमान के लिए काफी खास है।
सलमान खान को जब रिलैक्स करने का या थोड़ा मस्ती करने का मन करता है, वह यहां आ जाते हैं।
सलमान खान अपना बर्थडे भी हर साल यहीं मनाते हैं। इस आलीशान फार्महाउस की तस्वीरें देखने लायक है ।
कोई शक नहीं कि यह फार्महाउस बेहद खूबसूरत है। यहां आप सलमान खान को घुड़सवारी करते भी देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, बल्कि सलमान के परिवार के बच्चे भी यहां जीभर कर मस्ती करते हैं।
वहीं, सलमान खान के साथ यहां उनके दोस्त भी अच्छा समय गुजारते हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आपको सलमान खान की लाइफस्टाइल का एक अंदाजा तो मिल ही जाएगा।
खान परिवार के बच्चों के साथ मस्ती करते सलमान खान।
Source: hindi.filmibeat.com
0 Comments