वैज्ञानिकों के अनुसार इस Model की है परफेक्ट फिगर, देखिये तस्वीरें


यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस में किए गए एक शोध के मुताबिक हाइट, वजन, बालों की लंबाई और चेहरे के आकार के आधार पर केली ब्रूक की बॉडी एक 'आदर्श शरीर' के इन सभी पैमानों पर खरी उतरती है।


वैज्ञानिकों का कहना है कि 34 वर्षीय मॉडल का फिगर परफेक्ट है। इस तरह का फिगर पुरुषों का आकर्षित करता है। केली पूरी तरह नैचरल और सायेंटिफिकली परफेक्ट हैं।


केली ने कभी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा नहीं लिया।


उनका फिगर अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है और उनके होंठों पर फैली प्राकृतिक मुस्कुराहट उनको और भी हसीन बनाती है।


इन सबके बावजूद केली कहती हैं कि अक्सर उनको अपने फिगर के चलते उपहास का पात्र बनना पड़ा है और ब्यूटी 'एक्सपर्ट' उनके मोटापे' पर निशाना साधते रहे हैं।


वैसे, हमारा मानना तो यह है कि हर स्वस्थ शरीर और मुस्कुराता हुआ चेहरा अपने आप में परफेक्ट है।



Post a Comment

0 Comments