इसराइल (Israel) के दुशमन देश भी कहते हैं की इजराइल हमेश अपने दुश्मनों के घर में घुस कर उन्हें खत्म कर देता है। एक छोटा से देश इतना कुछ संभव कर रहा है, कैसे?
सब से पहले हम आप को इजराइल के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताते हैं जिन्हें हर भारतीय को जानना बेहद जरूरी है।
इजराइल के रोचक तथ्य – Amazing Facts of Israel
१. इजराइल (Israel) विश्व का एकमात्र यहूदी देश है और इजरायल की ये नीति है कि दुनिया में अगर किसी भी देश मैं, कोई भी यहूदी रहता है तो वह स्वत: इजरायल का नागरिक माना जाता है.
२. इजराइल (Israel) विश्व के सबसे नए राष्ट्रों में एक है, इजराइल की उम्र केवल ६७ वर्ष है।
३. इजराइल (Israel) की जनसंख्या कुल ९० लाख के आसपास है यानी की दिल्ली शहर की जनसंख्या से भी कम जनसंख्या है इजराइल की । चार इजराइल सम्मिलित रूप से भी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के बरबरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इजराइल की छाप आपको दुनिया के हर हिस्से में मिलती है।
प्रत्येक नागरिक को “मिलिट्री ट्रेनिंग” लेना अनिवार्य है
४. इजराइल (Israel)एक अकेला विश्व का ऐसा देश है जहां प्रत्येक नागरिक को “मिलिट्री ट्रेनिंग” लेना अनिवार्य है और इजराइल के प्रत्येक नागरिक को कुछ समय के लिए सेना में काम करना भी अनिवार्य है, चाहे वह व्यक्ती उस देश के प्रधानमंत्री का बेटा ही क्यों ना हो। महिलाओं को भी इजराइल में “मिलिट्री ट्रेनिंग” लेना अनिवार्य है। भारत मैं हम महिलाओं को देवी रुप में ही पूजते रह गए लेकिन वास्तविक रूप में महिला शक्ति की अहमियत इसराइल में देखी जा सकती है.
५. भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने वोट बैंक के गंदी राजनीती के कारण इजरायल (Israel) की यात्रा नहीं की है, नरेंद्र मोदी ही भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं , जो सारे वोट बैंक के मिथकों को तोड़ते हुए इजराइल की यात्रा की है।
६. इजरायल (Israel) है तो छोटा से देश ही पर इजरायल की वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। इजरायल की वायुसेना इतनी शक्तिशाली है की अमेरिका एवं रूस जैसे देश भी उस से डरते हैं। सिर्फ अमेरिका, रूस तथा चीन ही वायुसेना क्षमता के मामले में इजराइल से आगे हैं।
७. दुनिया के उन दोनो देशों में इजराइल (Israel) शामिल है जिनके पास अपना सेटेलाइट सिस्टम है। इजराइल अपने सैटेलाइट किसी भी देश के साथ सांझा नहीं करता है और अपने इन सैटेलाइट सिस्टम की बदौलत ही ड्रोन चलाने की क्षमता रखता है।
८. इजराइल (Israel)ने सम्पुर्ण रुप से एंटी बेलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से खुद को सुरक्षित किया हुआ है . इजराइल की सीमाओं एवं प्रत्येक हिस्से में एंटी बेलिस्टिक मिसाइल लगी है। अपने शत्रु देशो से चारों तरफ सेcघिरे होने के बावजूद भी इसी कारण आज इजरायल सुरक्षित है। प्रतिदिन इजराइल के ऊपर कई आतंकवादी संगठन रोकेट से हमला करते हैं, परंतु इजराईल के डिफेंस सिस्टम के कारण सभी रॉकेट रास्ते में ही नष्ट हो जाते हैं।
९. पर्यावरण के मामले मैं इजराइल (Israel) दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां वृक्ष कट कर कम नहीं हो रहे हैं, बल्की ब्रुक्षों की संख्या बढ रही है. इजराइल शक्ति में तो है ही आगे और पर्यावरण के मामले में भी अन्य देशों से आगे है
इजराईल भारत का अभिन्न मित्र रहा है हमेशा और अब पाकिस्तान के मसले पर भी भारत के साथ है
0 Comments