रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के नेटवर्क से किये गये हर 100 में से 75 कॉल फेल हो रही है जिसके लिए उसने दूसरी कंपनियों द्वारा इंटर कम्युनिकेशन क्षमता नहीं बढ़ाने को जिम्मेदार ठहराया है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने इस संदर्भ में मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह अंतर-संपर्क क्षमता बढ़ायेगी जिससे दूसरे नेटवर्क से उसके नेटवर्क पर कॉल करना आसान होगा। इस फैसले का स्वागत करते हुये जियो ने बताया कि पिछले 10 दिन में जियो के ग्राहकों के एयरटेल के नेटवर्क पर किये गये 22 करोड़ कॉल फेल हुये हैं।
जियो ने बताया कि उसने पिछले कुछ महीने में लगातार एयरटेल तथा अन्य ऑपरेटरों को इंटर कम्युनिकेशन क्षमता की जरूरत के बारे में लिखा है, लेकिन कंपनियों की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जाने से ट्राई के मानकों पर उसकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
जियो के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में उसकी सेवाओं की गुणवत्ता काफी खराब हुई है। हर 100 में से 75 कॉल फेल हुई है। उसने बताया कि पिछले 10 दिन में एयरटले, वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की 52 करोड़ कॉल फेल हुई हैं।
बयान में जियो ने कहा है कि पीक आॠवर में भी उसके नेटवर्क से प्रति घंटे प्रति ग्राहक कॉल दो से कम है। ये काॠल भी किसी एक नेटवर्क पर नहीं किये जा रहे हैं। इसके बावजूद दूसरे ऑपपरेटर इसे जियो से कॉलों में आई सुनामी बता रहे हैं। उसने उम्मीद जाहिर की कि एयरटेल के साथ ही दूसरे ऑपपरेटर भी अंतरसंपर्क क्षमता बढ़ायेंगे।
जियो ने बताया कि उसने पिछले कुछ महीने में लगातार एयरटेल तथा अन्य ऑपरेटरों को इंटर कम्युनिकेशन क्षमता की जरूरत के बारे में लिखा है, लेकिन कंपनियों की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जाने से ट्राई के मानकों पर उसकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
जियो के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में उसकी सेवाओं की गुणवत्ता काफी खराब हुई है। हर 100 में से 75 कॉल फेल हुई है। उसने बताया कि पिछले 10 दिन में एयरटले, वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की 52 करोड़ कॉल फेल हुई हैं।
बयान में जियो ने कहा है कि पीक आॠवर में भी उसके नेटवर्क से प्रति घंटे प्रति ग्राहक कॉल दो से कम है। ये काॠल भी किसी एक नेटवर्क पर नहीं किये जा रहे हैं। इसके बावजूद दूसरे ऑपपरेटर इसे जियो से कॉलों में आई सुनामी बता रहे हैं। उसने उम्मीद जाहिर की कि एयरटेल के साथ ही दूसरे ऑपपरेटर भी अंतरसंपर्क क्षमता बढ़ायेंगे।
0 Comments