अच्छे दिन को लेकर पीएम मोदी पर ट्वीट बम छोड़ने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अब खुद अवैध निर्माण में घिर गए हैं। बीएमसी ने अब इनके अलावा अभिनेता इरफान खान सहित छह लोगों की शिकायत पुलिस में की। अब मुंबई पुलिस इनके बयान दर्ज करने के लिए नोटिस भेजने वाली है।
इस नोटिस के जरिए उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा और फिर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। देव लैंड हाउसिंग एनक्लेव इमारत के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन या आंदोलन के जरिए कपिल या इमारत के लोगों को परेशान न करें।
तीन दिनों से अपने अपार्टमेंट में नहीं हैं कपिल
बीएमसी के उप अभियंता अभय दिनकर जगताप ने सोमवार को एमआरटीपी एक्ट की धारा 53 (7) के तहत कपिल और इरफान सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि बीते तीन दिनों से कपिल अपने अपार्टमेंट में नहीं हैं। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर के मुताबिक कपिल सहित सभी छह लोगों को नोटिस भेजकर उनसे बयान दर्ज कराने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएमसी के अधिकारियों से भी कहा जा रहा है कि वह सारे दस्तावेज जमा करें ताकि अवैध निर्माण कहां और कैसे हुए इसकी जांच की जा सके।
कपिल ने उठाया था बीएमसी में भ्रष्टाचार का मामला
कपिल ने ट्वीट करके बीएमसी में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया था। लेकिन वह खुद अवैध निर्माण के मामले में फंस गए हैं। वह ओशिवरा इलाके में देव लैंड हाउसिंग एनक्लेव इमारत में रहते हैं और उन पर अपने अपार्टमेंट में अवैध निर्माण करने का आरोप है। उनके साथ इरफान खान और अन्य चार लोगों पर भी अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल कपिल सहित किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पहले मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। कपिल पर इसके अलावा वर्सोवा में दफ्तर बनाने में भी अवैध निर्माण का मामला है जिसकी अलग से जांच होने वाली है। वहां पर उन पर मैंग्रोव कटवा कर पर्यावरण को बिगाड़ने का आरोप भी है।