सनी लियोन, नरगिस फाखरी, कटरीना कैफ
हिंदी दिवस के अवसर पर सारा देश अपनी मातृभाषा के रंग में डूबा है. ऊपर से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में भी जाकर हिंदी को बढ़ावा देते हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे कई चेहरे हैं जो हिन्दुस्तान में रहते हुए या यहां काम करते हुए भी हिंदी ठीक से नहीं बोल पाते.

अभी भी ऑडियंस यही मानती है कि बॉलीवुड में लंबी रेस आप तभी कर सकते हो जब फिगर हॉट हो और फेस प्रिटी. हिंदी बोलना नहीं भी आता तो भी चलेगा, लेकिन पर्दे पर बोल्ड सीन करना आना चाहिए.
ऐसे चेहरों में सबसे ऊपर नाम आता है कटरीना कैफ का. कहने को तो कैट बॉलीवुड में एक दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुकी हैं और तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
लेकिन इनका कोई भी को-स्टार इन्हें ठीक तरह से हिंदी बोलना नहीं सिखा पाया . यह आधी इंडियन और आधी ब्रिटिश सुन्दर बाला हिंदी को एक मखमली फॉरेन एक्सेंट में बोलती है.


इस लिस्ट में दूसरी काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं सनी लियोन. विदेशों में पली-बढ़ी सनी इंडियन सिनेमा से लेकर टीवी रियलिटी शो तक हर जगह हाथ पैर मार चुकी हैं. लेकिन हिंदी में ये थोड़ी कमजोर हैं. गांव की छोरी का किरदार निभाते हुए भी जब सनी ने डायलॉग बोला 'लीला नाम है म्हारा, लीला', तो ऑडियंस को लगा ही नहीं कि कोई ठेठ देसी छोरी अपने देश की भाषा में बात कर रही है.

इस लिस्ट में नर्गिस फाखरी से लेकर एली अवराम तक शामिल हैं. फिल्म 'रॉकस्टार' और 'मद्रास कैफे' से लेकर उदय चोपड़ा के साथ मारी डेट्स तक नर्गिस कहीं भी ठीक से हिंदी बोलती नहीं दिखती. दूसरी तरफ रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एली अवराम की जिस अदा के सलमान खान दीवाने हो गए थे, वो उनकी थी उनकी टूटी-फूटी हिंदी. यही हाल लीसा हेडन का भी है. 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' से लेकर टीवी रियलिटी शो 'इंडिआज नेक्स्ट टॉप मॉडल' तक लीसा भी ऑस्ट्रेलियाई लहजे में टूटी-फूटी हिंदी बोलती हैं.

ये जिन हस्तियों के नाम हम आपको गिना रहे हैं उनमें से ज्यादातर अपने प्रोफेशन में सफल ही मानी जाती हैं. लेकिन करियर की इस ऊंचाई पर भी ये अपनी मातृभाषा से कोसों दूर हैं. हिंदी में कमजोर एक्ट्रेसेज की इस लिस्ट में फिल्म 'एक दीवाना था' की एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी शामिल हैं. कहने को तो एमी तमाम साउथ इंडियन फिल्में कर चुकी हैं लेकिन कमजोर हिंदी का कारण है ब्रिटेन में हुई उनकी परवरिश.
यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. इसमें एक तरफ जहां 'बिग बॉस' से लाइमलाइट में आई क्लौडिया सिएस्ला हैं तो दूसरी तरफ जैकलिन फर्नांडिस जैसी जानी मानी सुपरस्टार भी हैं. फिल्म 'लव आज कल' से ऑडियंस की नजर में आई ब्राजीलियन मॉडल जिसेली मोंटीरो और रेमो डिसूजा की खोज कही जाने वाली उभरती सेलिब्रिटी लॉरेन गॉटलीब भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.