आईफोन में कैसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम?



एंड्रायड यूजर्स के लिए रिलायंस जियो सिम यूज़ करना आसान है लेकिन वहीं अगर हम आईफोन यूजर की बात करें तो सबसे पहला सवाल जहन में यही आता है कि क्‍या रिलायंस जियो 4जी सिम का इस्तेमाल आईफोन में किया जा सकता है। यदि हां! तो कैसे?
आखिर रिलायंस जियो को क्यों चाहिए आपके फोन का आईएमईआई नंबर!
रिलायंस जियो 4जी सिम लगभग सभी 4जी एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
साथ ही हमने आपको पहले यह भी बताया है कि आप कैसे रिलायंस जियो सिम पा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने आईफोन के कैसे जियो सिम ले सकते हैं। साथ ही यह भी कि किन आईफोन पर रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर मिलेगा। तो चलिए जानते हैं आईफोन यूज़र कैसे जियो सिम यूज़ कर सकते हैं।
Source: hindi.gizbot.com
मायजियो एप डाउनलोड करें



सबसे पहले आप अपने आईफोन में एपल आईट्यून्स से मायजियो एप को डाउनलोड करें।



मायजियो एप को ओपन करें, इसके बाद होम स्क्रीन पर जाकर 'गेट जियो सिम' पर क्लिक करें।



यह एप आपके फोन में एक यूनीककोड और बारकोड जेनरेट करेगी, जो कि करीब 3 हफ़्तों के लिए वैलिड है।



अब आप अपने एरिया के या आस-पास के रिलायंस डिजिटल या एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाकर रिलायंस जियो 4जी सिम की मांग कर सकते हैं।



रिलायंस जियो के एक्टिवेशन के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया उपलब्ध है, जिससे आपका सिम कुछ मिनटों में एक्टिवेट हो जाएगा।



इसके लिए आपको आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा। आपके फिंगरप्रिंट के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद जल्द पूरी हो जाएगी।


आपको बता दें कि आपका रिलायंस जियो 4जी सिम एपल आईफोन 6एस प्लस, एपल आईफोन 6एस, एपल आईफोन 6, एपल आईफोन 5एसई में काम करेगा।

Post a Comment

0 Comments