महान एथलीट और ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल जीतने वाले जमैका के उसेन बोल्ट एक बार फिर ट्रैक पर दौड़ेंगे। बोल्ट अगले साल 2017 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर "स्प्रिंट डबल' पूरा करना चाहते हैं। वे लंदन में होने वाले चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे।
रियो में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक करियर को अलविदा कहने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट ने हालांकि बताया कि पहले उनका ध्यान लंदन में होने वाली चैंपियनशिप में केवल 100 मीटर रेस में ही हिस्सा लेना था लेकिन उनके कोच ने उनके लिये अलग योजना बनाई है। उन्होंने बताया, "मेरे कोच ग्लेन मिल्स मुझे स्प्रिंट डबल पूरा करते देखना चाहते हैं।
मैंने वैसे उन्हें बताया है कि मैं केवल 100 मीटर में ही हिस्सा लेना चाहता हूं। वैसे सत्र की शुरूआत में आगे का फैसला लूंगा।'
अगले साल लंदन में पांच से 13 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में बोल्ट को 100 और 200 मीटर स्पर्धा के लिये वाइल्डकार्ड मिला है क्योंकि पिछले साल बीजिंग में वह दोनों स्पर्धाओं में विजेता रहे थे। 2009 में विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट ने 100 मीटर में 9.58 सेकेंड और 200 मीटर में 19.19 सेकेंड का समय लेकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था।
रियो में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक करियर को अलविदा कहने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट ने हालांकि बताया कि पहले उनका ध्यान लंदन में होने वाली चैंपियनशिप में केवल 100 मीटर रेस में ही हिस्सा लेना था लेकिन उनके कोच ने उनके लिये अलग योजना बनाई है। उन्होंने बताया, "मेरे कोच ग्लेन मिल्स मुझे स्प्रिंट डबल पूरा करते देखना चाहते हैं।
मैंने वैसे उन्हें बताया है कि मैं केवल 100 मीटर में ही हिस्सा लेना चाहता हूं। वैसे सत्र की शुरूआत में आगे का फैसला लूंगा।'
अगले साल लंदन में पांच से 13 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में बोल्ट को 100 और 200 मीटर स्पर्धा के लिये वाइल्डकार्ड मिला है क्योंकि पिछले साल बीजिंग में वह दोनों स्पर्धाओं में विजेता रहे थे। 2009 में विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट ने 100 मीटर में 9.58 सेकेंड और 200 मीटर में 19.19 सेकेंड का समय लेकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था।
0 Comments